Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी की भागने की कोशिश और शालू की बड़ी खुलासा! | 30 December | Zee TV

2024-12-30 169

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में इस हफ्ते दर्शकों को बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। लक्ष्मी, जिसे नील के आदमियों ने पकड़ रखा है, भागने की कोशिश करती है, लेकिन वे उसे फिर से पकड़ने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ, ऋषि और आयुष लक्ष्मी को ढूंढने में जुटे हैं। शालू अनुष्का पर शक करती है और उसे धमकी देती है, लेकिन नीलम शालू को ऐसा करने से रोकती है। नील के आदमी समझते हैं कि उन्होंने गलत व्यक्ति को पकड़ लिया है, जिससे अनुष्का घबरा जाती है। शालू नील को पहचान लेती है और ऋषि को बताती है कि नील और अनुष्का एक-दूसरे को जानते हैं। क्या ऋषि और आयुष लक्ष्मी को बचा पाएंगे?

Videos similaires